विज्ञापन

बिहार में एक बड़ा रेल हादसा होने से बचा; बदमाशों ने रेल ट्रैक पर रखे पत्थर, बाल-बाल बची तेजस राजधानी एक्सप्रेस

बिहार में तेजस राजधानी एक्सप्रेस पहले ही दिन हादसे का शिकार होने से बच गई।

बिहार में तेजस राजधानी एक्सप्रेस पहले ही दिन हादसे का शिकार होने से बच गई। यहां बदमाशों ने साजिश के तरह साहिबगंज-भागलपुर रेलवे ट्रैक पर पत्थर रख दिये थे। तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पत्थर से टकरा गई। इसके बाद इंजन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि तेजस एक्सप्रेस अगरतला से आनंद विहार के लिए रवाना हुई। इसी दौरान जब महराजपुर के पास बदमाशों ने पटरी पर पत्थर रख दिया था। इससे ट्रेन टकरा गयी और इंजन का पार्ट क्षतिग्रस्त हो गया। रेलवे अधिकारी का कहना है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बदमाशों ने जानबूझकर ऐसा किया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जिसने भी ऐसा किया है उसे बख्शा नहीं जाएगी। लोगों का कहना है कि तालझारी के पहले महाराजपुर के पास यह घटना हुई।

Latest News