Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राजस्थान में कार की छत पर खड़े होकर नकाबपोश ने उड़ाए थे नोट, अब गिरफ्तार

जयपुर: राजस्थान के जयपुर में कार की छत पर खड़े होकर 20 रुपये के सैकड़ों नोट हवा में उड़ाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में देखा गया था व्यक्ति नकाब पहने हुए कार की छत पर खड़े होकर हवा ने नोट उड़ा रहा था। डीसीपी (पूर्व) ज्ञान चंद्र यादव ने कहा कि आरोपी की पहचान शहर के प्रताप नगर इलाके के निवासी अजय शर्मा के रूप में हुई है, जिसने सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए यह सब किया।

डीसीपी ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि शख्स का इरादा ‘मनी हाइस्ट’ वेब सीरीज के एक सीन को रीक्रिएट करने का था। उन्होंने दावा किया कि नोट नकली हैं। अजय शर्मा ने 1 अक्टूबर को शहर के दो मॉल-सिटी पल्स और गौरव टॉवर-का दौरा किया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसके ठिकाने का पता लगाने के लिए जांच शुरू की। डीसीपी ने कहा कि हमने वीडियो से वाहन पंजीकरण संख्या की पहचान की और बाद में आरोपी को बुलाया। मंगलवार को हमने उसे गिरफ्तार कर लिया। शर्मा पर शांति भंग करने और मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है।

इस बीच, जयपुर पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट पर नकाबपोश व्यक्ति की पैसे फेंकते हुए एक तस्वीर और उसे गिरफ्तार किए जाने की एक अन्य तस्वीर साझा करते हुए कहा, ’जयपुर में एक कार के ऊपर से पैसे फेंककर सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने का प्रयास करने वाले एक व्यक्ति को 3 अक्टूबर, 2023 को गिरफ्तार कर लिया गया।’ तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, ’इस तरह शुरू हुआ, ऐसे खत्म हुआ।’ आगे कहा गया, ‘यह घटना, जो वायरल हो गई, आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत गिरफ्तारी हुई, जिसमें शामिल वाहन को एमवी एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया।‘

Exit mobile version