Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बंगलादेश में कट्टरंपथियों के डराने-धमकाने पर एक नाबालिग लड़की भागकर भारत पहुंची

कोलकाता: प. बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में कथित रूप से सीमा पार कर अवैध तरीके से भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने पर बीएसएफ द्वारा पकड़ी गई बंगलादेश की एक किशोरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी (17) ने दावा किया कि बांग्लादेश में ‘इस्कॉन’ भक्त होने के कारण कट्टरपंथियों ने उसके परिवार के सदस्यों को डराया-धमकाया जिसके बाद वह वहां से भाग आई। चोपरा थाने के पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘जलपाइगुड़ी जिले में लड़की के कुछ रिश्तेदार हैं। हमने उनसे संपर्क किया है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह सीमा पार करके यहां कैसे आई और इस काम में किसने उसकी मदद की।

उन्होंने बताया कि बंगलादेश के पंचगढ़ जिले की यह लड़की पैदल ही सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में आ गई और उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा प्रखंड में फतेहपुर सीमा चौकी के पास बीएसएफ के जवानों ने उसे देख लिया। किशोरी के एक रिश्तेदार ने फोन पर कहा, ‘वे इस्कॉन के भक्त हैं। कट्टरपंथियों ने उसे अगवा कर लेने एवं पूरे परिवार की हत्या कर देने की धमकी दी। वे उसे यहां भेजने की योजना बना रहे थे। वह भारत आने वाली थी, लेकिन हमें तारीख के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं मिली थी।’

Exit mobile version