Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जयपुर में गैस टैंकर में आग लगने से हुआ भयानक हादसा: 11 लोगों की मौत, करीब 40 घायल

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह एक गैस टैंकर में आग लगने के बाद उसके फैल जाने से 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 40 लोग घायल हो गये।

अजमेर रोड स्थित भांकरोटा के पास एक पेट्रोल पंप के समीप एक एलपीजी गैस से भरे टैंकर से अन्य वाहन के टकराने के बाद आग लग गई। इस दौरान आस पास के कई वाहन भी आग की चपेट में आ गये। मौके पर अफरातफरी मच गई और क्षेत्र में दहशत फैल गई।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार हादसे में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा झुलसे लोगों को इलाज के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में लाया गया जहां पांच और ने और दम तोड़ दिया। इसी तरह एक घायल ने जयपुरिया अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे के गंभीर रुप से झुलसे एवं अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती करीब एक दर्जन लोग 50 प्रतिशत से अधिक झुलसे हुए हैं और वे गंभीर रुप से घायल है।

हादसे के मृतकों में अभी पांच की पहचान नहीं हो पाई हैं जबकि शेष छह मृतकों में राजस्थान में राजपुरा के हरलाल (34), मकराना निवासी महेन्द्र (27), उदयपुर के शाहीद और उत्तर प्रदेश में रायबरेली के शहाबुद्दीन (34) शामिल हैं । इनके अलावा राधेश्याम एवं अनीता मीणा भी मृतकों में शामिल हैं लेकिन अभी उनके निवास स्थान का पता नहीं चल पाया है।

हादसे का पता चलते ही संवेदनशीलता दिखाते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सबसे पहले एसएमएस अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी और उनके बेहतर इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने घायलों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया। उन्होंने पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों से सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी ली तथा अधिकारियों को त्वरित सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए हादसे को बेहद दुखद बताया और कहा कि राज्य सरकार इसकी उचित जांच करायेगी। उन्होंने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की। शर्मा ने राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये एवं गंभीर घायलों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है।

हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरा दुख प्रकट किया और ने प्रत्येक मृतक के आश्रितों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपए की सहायता देने एवं घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की। हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं डा प्रेम चंद बैरवा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ तथा राज्य के कई मंत्रियों एवं विधायकों सहित अन्य कई नेताओं ने हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया।

चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर अस्पताल में मौजूद रहे वहीं हादसे की सूचना मिलने पर देवनानी, कृषि मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा सहित कई नेता एसएमएस अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी।

Exit mobile version