एयरपोर्ट पर शख्स के साथ एक महिला ने की छेड़छाड़, गलत तरीके से छुआ…बोला- मैं क्या करता

नेशनल डेस्क: अक्सर पब्लिक प्लेस पर या फ्लाइट में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामले सामने आते रहते हैं। महिलाएं इसको लेकर शिकायत भी दर्ज कराती हैं लेकिन ऐसा बहुत कम होता है कि कोई पुरुष सामने आए और बताए कि उसके साथ छेड़छाड़ हुई और भी बड़े गंदे तरीके से सबके सामने लेकिन कोई.

नेशनल डेस्क: अक्सर पब्लिक प्लेस पर या फ्लाइट में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामले सामने आते रहते हैं। महिलाएं इसको लेकर शिकायत भी दर्ज कराती हैं लेकिन ऐसा बहुत कम होता है कि कोई पुरुष सामने आए और बताए कि उसके साथ छेड़छाड़ हुई और भी बड़े गंदे तरीके से सबके सामने लेकिन कोई कुछ बोला नहीं।

जी हां एक शख्स ने एयरपोर्ट पर उसके साथ हुई गंदी बात के बारे में एक पोस्ट डाला और सबके सामने अपनी बात रखी। युवक से छेड़छाड़ एक महिला ने की और उसने उसे गलत तरीके से छुआ भी। यह शख्स पुणे से दिल्ली लौट रहा था, उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक पोस्ट कर अपने साथ हुई इस घटना के बारे में बताया है, जिसे पढ़कर लोग हैरान रह गए।

 

शख्स ने रेडिट पर लिखा, ‘मैं 7 नवंबर 2023 को पुणे से दिल्ली की फ्लाइट ले रहा था और तब करीब 2 बज रहे थे। जब जोन 1 की बोर्डिंग शुरू हुई तब मैं जोन 3 में इंतजार कर रहा था, तभी एक 30-35 साल की महिला आई और मेरे बगल में खड़ी हो गई। वो गाना गुनगुना रही थी तभी उसने मेरी कमर के निचले हिस्से को सहलाना शुरू कर दिया। शख्स ने कहा कि पहले तो मुझे समझ नहीं आया कि ऐसा क्यों कर रही है क्योंकि आजतक किसी ने इस तरह मुझे छुआ नहीं था। उसने दो बार मुझे छुआ। दूसरी बार मुझे कुछ अजीब लगा।

 

शख्स ने कहा कि महिला दिखने में अच्छी-खासी थी, पहले तो मन आया कि मैं इसे हंसकर टाल दूं लेकिन ये अजीब था कि मैं क्या बोलूं कि एक लड़की ने मुझे इस तरह से छुआ और छेड़ा। शख्स ने कहा कि इसको लेकर मैं किससे क्या कहता क्योंकि हमारे पास इसके खिलाफ कोई कानून नहीं है। शख्स ने कहा कि पर मैं इतना जरूर जानता हूं कि उस महिला ने जानबूझ कर मुझे छुआ।

 

वहीं शख्स की पोस्ट पर लोग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि लोग रिप्लाई में मजाक बना रहे हैं क्योंकि यहां एक पुरुष के साथ छेड़छाड़ हुई है, अगर कोई महिला इस पर पोस्ट करती, तो सब यहां पुरुषों को लेकर न जाने क्या-क्या कह देते और कड़ी कार्रवाई की मांग करते। वहीं एक अन्य ने लिखा कि कितनी हैरानी वाली बात है एक पुरुष के साथ गलत हरकत वो भी पब्लिक प्लेस पर। वहीं किसी अन्य ने लिखा कि ऐसी स्थिति का किसी और को सामना न करना पड़े।,

- विज्ञापन -

Latest News