- विज्ञापन -

‘आप’ ने डोडा से जीते पार्टी विधायक को उमर अब्दुल्ला नीत सरकार में मंत्री बनाने की अपील की

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने सोमवार को नैशनल कॉन्फ्रैंस-कांग्रेस गठबंधन से उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में गठित होने वाली नई जम्मू-कश्मीर सरकार में डोडा से अपने एकमात्र विधायक के लिए मंत्रिमंडल में जगह मांगी है। केंद्र शासित प्रदेश में हुए हालिया विधानसभा चुनाव में आप के मेहराज मलिक ने भाजपा उम्मीदवार गंजय सिंह राणा.

- विज्ञापन -

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने सोमवार को नैशनल कॉन्फ्रैंस-कांग्रेस गठबंधन से उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में गठित होने वाली नई जम्मू-कश्मीर सरकार में डोडा से अपने एकमात्र विधायक के लिए मंत्रिमंडल में जगह मांगी है। केंद्र शासित प्रदेश में हुए हालिया विधानसभा चुनाव में आप के मेहराज मलिक ने भाजपा उम्मीदवार गंजय सिंह राणा को 4,538 से अधिक मतों से हराया था। डोडा सीट पर पूर्व मंत्रियों नैशनल कॉन्फ्रैंस के खालिद नजीब सुहरावर्दी और डैमोक्रेटिक प्रोग्रैसिव आजाद पार्टी के अब्दुल मजीद वानी को भी हार का सामना करना पड़ा था। आप नेता संजय सिंह ने कहा, ‘हमने गठबंधन सहयोगियों से अपील की है कि वे यह सुनिश्चित करें कि हमारे विधायक को भी जल्द ही (जम्मू-कश्मीर में) गठित होने वाली सरकार में जगह मिले।’ आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को डोडा का दौरा करने के दौरान कहा था, ‘आम आदमी पार्टी औपचारिक रूप से उमर के नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन कर रही है और मुझे उम्मीद है कि मेहराज मलिक को न केवल डोडा, बल्कि पूरे जम्मू-कश्मीर राज्य की सेवा करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।’

- विज्ञापन -

Latest News