Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अभिनेता Uttam Mohanty का पार्थिव शरीर भुवनेश्वर लाया गया, हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Uttam Mohanty

Uttam Mohanty

भुवनेश्वर : दिग्गज उड़िया अभिनेता Uttam Mohanty (66) का पार्थिव शरीर शुक्रवार को यहां जगन्नाथ विहार में उनके आवास पर लाया गया और इसके साथ ही माहौल गमगीन हो गया। उनका नयी दिल्ली के एक निजी अस्पताल में बृहस्पतिवार को निधन हो गया था। शुक्रवार को जब पार्थिव शरीर यहां लाया गया, उस समय बड़ी संख्या में सिने कलाकार, सांस्कृतिक हस्तियां, प्रशंसक और आम लोग अभिनेता को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एकत्र थे। दिग्गज अभिनेता के अंतिम दर्शन के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ मोहंती के आवास पर जमा थी। उनके पारिवारिक मित्र रबी मिश्र ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार यहां सत्य नगर श्मशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

135 उड़िया व 30 बांग्ला फिल्मों में किया अभिनय

मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी के निर्देशों के बाद पुलिस ने दिग्गज अभिनेता के अंतिम संस्कार को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। यकृत संबंधी बीमारी के कारण तबीयत बिगड़ने पर मोहंती को आठ फरवरी को नई दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बृहस्पतिवार रात पौने 11 बजे उनका निधन हो गया। मोहंती के परिवार में उनकी पत्नी व दिग्गज अभिनेत्री अपराजिता मोहंती और उनके पुत्र व अभिनेता बाबूशन मोहंती हैं। मयूरभंज जिले के बारीपदा शहर में जन्मे और पले-बढ़े मोहंती ने 135 उड़िया व 30 बांग्ला फिल्मों में अभिनय किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुमरू, ओडिशा के राज्यपाल हरिबाबू कंभमपति, मुख्यमंत्री मांझी, नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक समेत कई हस्तियों ने मोहंती के निधन पर शोक व्यक्त किया।

Exit mobile version