Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Emaar India को खरीदने के लिए बातचीत के अंतिम दौर में अडानी समूह

Emaar India

Emaar India

नेशनल डेस्क : अडानी समूह अपने संपत्ति कारोबार का विस्तार करने के लिए रियल एस्टेट कंपनी एमार इंडिया को करीब 1.4-1.5 अरब डॉलर के उद्यम मूल्य पर खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह सौदा 1.4-1.5 अरब डॉलर के उद्यम मूल्य पर होने का अनुमान है। सूत्रों के मुताबिक, दुबई स्थित एमार प्रॉपर्टीज और अडानी समूह के बीच सौदे को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है।

हालांकि, इस संबंध में टिप्पणी करने से दोनों ही पक्षों ने इनकार कर दिया। एमार इंडिया के पास दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, मोहाली, लखनऊ, इंदौर और जयपुर में आवासीय एवं वाणिज्यिक स्थलों का एक बड़ा पोर्टफोलियो है। सूत्रों ने कहा कि एमार प्रॉपर्टीज अपनी भारतीय इकाई में हिस्सेदारी बेचने की सोच रही है, लेकिन बेची जाने वाली शेयरधारिता की सीमा अभी तय नहीं हुई है। वहीं अरबपति गौतम अडानी की अगुवाई वाला अडानी समूह अपनी गैर-सूचीबद्ध इकाइयों अडानी रियल्टी और अडानी प्रॉपर्टीज के माध्यम से भारतीय रियल एस्टेट बाजार में सक्रिय है।

रियल एस्टेट कंपनियों में से एक एमार

अडानी रियल्टी भारत के प्रमुख शहरों में कई परियोजनाओं का विकास कर रही है। समूह ने मुंबई में एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्तियों में से एक धारावी सहित कई पुर्नविकास परियोजनाएं भी हासिल की हैं। समूह ने हाल ही में मुंबई में मोतीलाल नगर के 36,000 करोड़ रुपये के पुर्नविकास की बोली भी जीती है।

दुनिया की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक एमार के पास संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लगभग 1.7 अरब वर्ग फुट का भूमि बैंक है। बुर्ज खलीफा और दुबई मॉल का विकास एमार प्रॉपर्टीज ने ही किया है।

Exit mobile version