Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भारत-पाकिस्तान के 14 अक्टूबर वाले मैच के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई : Gujrat Police

अहमदाबाद: गुजरात के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर हमले की धमकी का ईमेल मिलने की खबरों के बीच अहमदाबाद पुलिस ने शनिवार को कहा कि अगले सप्ताह होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए मैदान पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी तथा लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है। गुजरात के अहमदाबाद में स्थित यह स्टेडियम मौजूदा विश्व कप के आयोजन स्थलों में से एक है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त चिराग कोराडिया ने कहा कि 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मैच के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। क्रिकेट के मैदान पर दोनों देशों के आमने-सामने होने से भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि जनता को उस ईमेल से घबराने की कोई जरूरत नहीं है, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर प्रधानमंत्री को नुकसान पहुंचाने और नरेन्द्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी है।

कोराडिया ने कहा, “अन्य मैचों की तुलना में आगामी भारत-पाकिस्तान मैच के लिए अधिक गहन सुरक्षा व्यवस्था की गई है।” उन्होंने बताया कि पांच अक्टूबर को खेले गए पहले मैच के दौरान पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए और होटलों, ढाबों और गेस्ट हाउसों के साथ-साथ वाहनों की भी जांच की। उन्होंने कहा कि प्रवेश द्वार सीसीटीवी कैमरों से लैस थे और हर गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जा रही थी।

कोराडिया ने कहा, “डरने की कोई बात नहीं है क्योंकि पुलिस ने विस्तृत व्यवस्था की है। कोई भी मेल या धमकी हो अहमदाबाद पुलिस सक्षम है और पर्याप्त तैयारी की गई है।” अधिकारी ने कहा कि पुलिस 11 अक्टूबर से बंदोबस्त लागू करेगी।

उन्होंने कहा, “हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। स्टेडियम के द्वारों पर बंदोबस्त होंगे, वाहनों, होटलों और गेस्ट हाउसों की जांच की जाएगी और हम असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे।” रिपोर्टों के अनुसार, मुंबई पुलिस को एक ईमेल मिला था, जिसमें एक अज्ञात प्रेषक ने प्रधान मंत्री को नुकसान पहुंचाने और अहमदाबाद में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी थी। भेजने वाले ने 500 करोड़ रुपये और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जेल से रिहा करने की भी मांग की।

पांच अक्टूबर को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के उद्घाटन मैच को लेकर खालिस्तानी अलगाववादी द्वारा जारी धमकी के बीच मोटेरा और अहमदाबाद के अन्य हिस्सों में स्टेडियम में लगभग 3,500 पुलिस र्किमयों को तैनात किया गया था।

उद्घाटन मैच से पहले, गुजरात पुलिस ने क्रिकेट विश्व कप को “विश्व आतंक कप” में बदलने की धमकी देने को लेकर प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

अहमदाबाद पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने कहा कि देश भर के लोगों को एक विदेशी नंबर से भेजे गए पहले से रिकॉर्ड किए गए वॉयस मैसेज के जरिए पन्नू की धमकी मिली थी। पुलिस ने पन्नू पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत साजिश और नफरत फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया। भारत ने 2020 में पन्नू को पहले ही आतंकवादी घोषित किया है। पंजाब में पन्नू पर 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसएफजे को भारत सरकार ने 2019 में प्रतिबंधित किया था।

Exit mobile version