Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से की अपील, Kedarnath Yatra से पहले मौसम की लें ताजा जानकारी

देहरादूनः केदारनाथ में भारी हिमपात के मद्देनजर रूद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने मंगलवार को तिर्थयात्रियों को सलाह दी कि वे मौसम के बारे में अद्यतन जानकारी लेने के बाद ही मंदिर की यात्रा करें। रूद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक (एसपी) विशाखा अशोक भदाने ने कहा, कि ‘केदारनाथ में सोमवार को एक बार फिर भारी हिमपात हुआ। तीर्थयात्रियों को सलाह दी गई है कि वे इस इलाके में मंगलवार के मौसम के बारे में अद्यतन जानकारी के अनुरूप ही मंदिर यात्रा की योजना बनाएं।’’ उन्होंने कहा कि उनके लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे अहम है। पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक योगेंद्र गंगवार ने कहा कि खराब मौसम के कारण मंदिर की यात्र के लिए पंजीकरण की ताजा प्रक्रिया को 15 मई तक के लिए रोक दिया गया है।

चमोली और रूद्रप्रयाग जिलों में इस साल अप्रैल और मई में कई बार हिमपात की घटनाएं देखी गई हैं। हेमकुंड साहिब (चमोली जिले में स्थित सिख धर्मस्थल) के लिए मार्ग को दो मई को खोला जाना था, लेकिन यह अब भी बर्फ के कारण बाधित है। हेमकुंड साहिब ट्रस्ट ने कहा कि सेना के 28 जवान और हेमकुंड साहिब के स्वयंसेवी मार्ग से बर्फ हटाने के काम में जुटे हुए हैं।

Exit mobile version