Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दिलजीत दोसांझ के शो से पहले बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एडवाइजरी की जारी

Advisory for Diljit Show : पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने दिल-लुमिनाटी टूर को लेकर इन दिनों चर्चा में है। वहीं, बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने काॅस्टर्स के आयोजकों व  दिलजीत को पटियाला पैग, 5 तारा ठेके और केस जैसे गाने को तोड़-मरोड़कर भी न गाने की हिदायत दी है।

आयोग ने साथ ही छोटे बच्चों को स्टेज पर न बुलाने के लिए कहा है। बता दें की इस संबंधी पंडित धरेनवर द्वारा यह मामला उठाया गया था।

आयोग की तरफ से जारी एडवाइजरी में मुख्य रूप से तीन प्वाइंट उठाए गए है :

1. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार वयस्कों को 140db से अधिक ध्वनि दबाव स्तर के संपर्क में नहीं आना चाहिए। बच्चों के लिए यह स्तर 120 db तक कम कर दिया गया है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि लाइव शो के दौरान बच्चों को मंच पर न बुलाए।

2. आयोग ने उन्हें पटियाला पैग, 5 तारा, केस आदि गाने गाने तोड़ मरोड़कर भी गाने से बचने की हिदायत दी है। क्योंकि उनमें शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। ये गाने संवेदनशील उम्र के बच्चों को प्रभावित करते हैं।

3. आयोजकों को साफ कहा गया है कि 25 वर्ष से कम आयु के युवाओं को शराब न दी जाए, जो जेजे अधिनियम और कानून के अन्य प्रावधानों के तहत दंडनीय है।

Exit mobile version