विज्ञापन

पति के खिलाफ घरेलू दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज कराने पर, पत्नी को पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाया

पति के खिलाफ घरेलू दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज कराने पर नाराज हुए पति ने पत्नी को पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाया।

Kerala Woman Burnt Alive: केरल के अलाप्पुझा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 32 साल की महिला को उसके पति ने पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा कि आरती और श्याम के रिश्ते इन दिनों ठीक नहीं चल रहे थे।

इसी वजह से आरती ने अपने पति श्याम के खिलाफ घरेलू दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उसका पति इस बात से बेहद खफा था। इसीलिए उसने इस वारदात को अंजाम दे डाला। आपको बता दें कि, पति ने इस वारदात को सुबह उस समय अंजाम दिया, जब उसकी पत्नी ऑफिस को जा रही थी।

आरोपी ने उसकी स्कूटी रास्ते में रोकी और उस पर पेट्रोल छिड़क दिया और उसे आग लगा दी। फौरन आग लपटों से आरती घिर गई और वो मदद के लिए चिल्ला ओर तड़प रही थी। इस दौरान खुद आरोपी भी आग की चपेट में आकर झुलस गया। आग बुझ जाने पर उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

लोकल पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि आरती का इलाज वहां के एक अस्पताल में किया जा रहा था, लेकिन शाम को आरती की मौत हो गई।उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से झुलसे आरोपी पति चंद्रन का भी सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

Latest News