Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

महिला की हत्या कर शव को बेड में छिपाया, दुर्गंध आने पर हुआ खुलासा

नई दिल्ली (अनिल) : दिल्ली के हर्ष विहार में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला की हत्या करके उसे प्लास्टिक में लपेट कर बेड में छिपाया गया, जिसे पुलिस ने बरामद किया और आरोपी को पकड़ लिया। डीसीपी जॉय तिर्की के अनुसार दिल्ली के उत्तर पूर्वी ज़िले मे नंद नगरी थाने मे आशा देवी उम्र 60 वर्ष के लापता होने का सूचना पुलिस को मिली। उनके बेटे ने पुलिस को बताया कि वह नंद नगरी अपने किरायेदारों से किराया वसूलने के लिए गई थी, जिसके बाद से वह लापता थी। बाद में पुलिस को जानकारी मिली की हर्ष विहार में एक मकान के ग्राउंड फ़्लोर के बेडरूम से दुर्गंध आ रही है। पुलिस द्वारा जब बेड बॉक्स खोला तो उसमें आशा का प्लास्टिक में लिपटा हुआ शव मिला। जिसके बाद एफएसएल टीम और क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव सड़ने की अवस्था में था और उसे पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी मुर्दाघर में स्थानांतरित कर दिया गया और अपहरण और हत्या का मामला दर्ज किया गया।

जाँच के बाद पुलिस टीम ने देवेन्द्र उर्फ ​​देव उम्र लगभग 31 वर्ष को अलीगढ़, यूपी से पकड़ लिया। डीसीपी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मृतक के नंद नगरी स्थित घर में रहने वाले किरायेदारों में से एक है। वह भी लापता था, जिस दिन आशा भी लापता हुई थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया की आशा की हत्या उसी ने की और फिर उसके शव को बेड बॉक्स के अंदर छिपा दिया। वह आशा के नंद नगरी स्थित घर में किराएदार के तौर पर शिफ्ट हुए था। वह और आशा करीबी दोस्त बन गए थे और उनके बीच शारीरिक संबंध बन गए थे। करीब 2 साल पहले वह अपने से एक मंजिल नीचे रहने वाली लड़की के संपर्क में आ गया और उसने लड़की से शादी करने का फैसला किया और फरवरी 2024 में शादी की योजना बनाई गई थी।

आशा इस शादी से नाखुश थीं। उसने फोन करके देवेन्द्र को बुलाया और हर्ष विहार के खाली मकान में मिलने की मांग की। जिसके बाद 12 दिसंबर को लगभग दोपहर 1 बजे देवेन्द्र व आशा हर्ष विहार स्थित घर पहुंचे। आशा ने देवेन्द्र को धमकी दी कि जब तक वह जीवित है वह उसे उस लड़की से शादी नहीं करने देगी। देवेन्द्र ने विरोध किया लेकिन आशा ने उसकी बात मानने से इंकार कर दिया। देवेंदर के मुताबिक, आशा ने उसे थप्पड़ मारा और उसने जवाबी कार्रवाई में पास पड़ी ईंट से उसके सिर पर वार कर दिया। जब वह बेहोश हो गई तो देवेंदर ने उसे कई बार मारा और उसका गला घोंटने की भी कोशिश की फिर उसने पास की दुकान से 20 मीटर प्लास्टिक शीट खरीदी, उसमें उसके शव को लपेटा और ग्राउंड फ्लोर पर बेड बॉक्स के अंदर भर दिया। जिसके बाद वह वहाँ से फ़रार हो गया।

Exit mobile version