Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भगदड़ के बाद उत्तर रेलवे ने की दिल्ली से चार महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की घोषणा, जानें कौन सी ट्रेन, कहां जाएगी, कहां रुकेगी ?

Mahakumbh Mela special trains: महाकुंभ मेले के दौरान अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने भक्तों और यात्रियों की सुगम यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए चार विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। उत्तर रेलवे ने रविवार को बताया, रेल यात्रियों की सुविधा और महाकुंभ मेले के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने चार महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

ये चार ट्रेनें विशेष रूप से महाकुंभ के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए चलाई जाएंगी।

ट्रेन संख्या-04420 शाम सात बजे नई दिल्ली से खुलेगी और गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली के रास्ते फाफामऊ जंक्शन तक जाएगी।

ट्रेन संख्या-04422 रात नौ बजे नई दिल्ली से चलकर गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और रायबरेली होते हुए फाफामऊ जंक्शन तक जाएगी।

ट्रेन संख्या-04424 रात आठ बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी और गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और रायबरेली के रास्ते फाफामऊ तक जाएगी।

ट्रेन संख्या-04418 दोपहर बाद तीन बजे नई दिल्ली से खुलेगी और गाजियाबाद, चिपयाना बुज़ुर्ग, कानपुर, लखनऊ, फाफामऊ, वाराणसी, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और पाटलिपुत्र जंक्शन होते हुए दरभंगा जंक्शन तक जाएगी।

उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक अन्य घायल हो गए। घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके बाद रेलवे ने विशेष ट्रेनों की घोषणा की है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई घटना के संबंध में दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। डीसीपी रैंक के अधिकारी जांच दल का नेतृत्व कर रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने तत्काल छह अतिरिक्त कंपनियां मौके पर भेजी थीं।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की उम्मीद में यात्रियों की भारी भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 पर पहुंची, इसी दौरान यह घटना हुई। महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहे यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है, जिसके कारण भीड़भाड़ और अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। इसी दौरान भगदड़ मच गई।

Exit mobile version