विज्ञापन

बाल-बाल हादसे से बची अगरतला-सबरूम पैसेंजर ट्रेन

अगरतला: त्रिपुरा में अगरतला और सबरूम के बीच एक लोकल ट्रेन शनिवार को एक बड़े हादसे से उस समय से बाल-बाल बच गई, जब वह ट्रैक पर छोड़े गए एक भरे हुये ट्रॉलर से टकरा गई, लेकिन चालक किसी तरह ट्रेन को पटरी से उतरने से रोकने में कामयाब रहा। पुलिस ने कहा कि पत्थर.

अगरतला: त्रिपुरा में अगरतला और सबरूम के बीच एक लोकल ट्रेन शनिवार को एक बड़े हादसे से उस समय से बाल-बाल बच गई, जब वह ट्रैक पर छोड़े गए एक भरे हुये ट्रॉलर से टकरा गई, लेकिन चालक किसी तरह ट्रेन को पटरी से उतरने से रोकने में कामयाब रहा।

पुलिस ने कहा कि पत्थर के चिप्स से लदा एक रेलवे ट्रॉलर विशालगढ़ के गौतम नगर इलाके में ट्रैक पर खड़ा था और इसी ट्रैक सुबह यात्री ट्रेन अगरतला से सबरूम की ओर जा रही थी।

जब तक ट्रेन वहां पर पहुंची, तब तक ट्रेन को रोकने में बहुत देर हो चुकी थी और ट्रेन भरी हुई ट्रॉलर से टकरा गई। ट्रेन ट्रैक पर खड़ी रही, हालांकि इस टक्कर से चालक रहित पत्थर लदा ट्रॉलर ट्रैक से हट गया। ट्रेन के तेज आवाज के साथ ट्रॉलर से टकरा जाने से यात्रियों के बीच दहशत फैल गई और उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हो गई। लेकिन किसी को कोई चोट नहीं आई। कुछ ही देर में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान मौके पर पहुंच गए और रेलवे लाइन को साफ करने में कामयाब रहे।

जनरल रेलवे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां कहा, ‘‘यह रेलवे लाइनमैन की ओर से कर्तव्य में स्पष्ट लापरवाही थी और हमने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे प्राधिकरण को विस्तार से सूचित कर दिया है।’

Latest News