‘अग्निपथ का लक्ष्य सेनाओं को युवा बनाना; संवेदनशील विषय पर भी राजनीति हो रही’

जम्मू/द्रास (कारगिल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अग्निपथ योजना को सेना द्वारा किए गए आवश्यक सुधारों का एक उदाहरण बताया और विपक्ष पर सशस्त्र बलों में औसत आयु वर्ग को युवा रखने के उद्देश्य से शुरू की गई इस भर्ती प्रक्रिया पर राजनीति करने का आरोप लगाया। मोदी ने कारगिल युद्ध में जीत की.

जम्मू/द्रास (कारगिल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अग्निपथ योजना को सेना द्वारा किए गए आवश्यक सुधारों का एक उदाहरण बताया और विपक्ष पर सशस्त्र बलों में औसत आयु वर्ग को युवा रखने के उद्देश्य से शुरू की गई इस भर्ती प्रक्रिया पर राजनीति करने का आरोप लगाया। मोदी ने कारगिल युद्ध में जीत की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर यहां आयोजित कारगिल विजय दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि कुछ लोग राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े एक संवेदनशील मुद्दे पर भी राजनीति कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह योजना सेना द्वारा किए गए आवश्यक सुधारों का एक उदाहरण है। प्रधानमंत्री ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुरों को श्रद्धांजलि भी अíपत की।

प्रधानमंत्री ने एक ‘श्रद्धांजलि समारोह’ में भी भाग लिया और ‘गौरव गाथा’ सुनी। मोदी ने ‘अमर संस्मरण’ और ‘स्मरण कुटिया’ का दौरा किया। वह ‘वीर भूमि’ भी गए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘दशकों से संसद और विभिन्न समितियों में सशस्त्र बलों को युवा बनाने पर चर्चा होती रही है। भारतीय सैनिकों की औसत आयु वैश्विक औसत से अधिक होना चिंता का विषय रहा है।’ उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को कई समितियों में वर्षो तक उठाया गया लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा की इस चुनौती को हल करने की इच्छाशक्ति पहले नहीं दिखाई गई। उन्होंने कहा, ‘देश ने अग्निपथ योजना के माध्यम से इस चिंता का समाधान किया है।’ विपक्ष पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘ये वही लोग हैं जिन्होंने सेनाओं में हजारों-करोड़ के घोटाले करके हमारी सेनाओं को कमजोर किया।

ये वही लोग हैं जो चाहते थे कि वायु सेना को कभी आधुनिक फाइटर जैट न मिल पाएं। ये वही लोग हैं जिन्होंने तेजस फाइटर प्लेन को भी डिब्बे में बंद करने की तैयारी कर ली थी।’ पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने इतिहास से कोई सबक नहीं सीखा है और वह स्वयं को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए आतंकवाद की आड़ में छद्म युद्ध जारी रखे हुए है। मोदी ने साथ ही कहा कि दुश्मन के नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उसे अतीत में हमेशा हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा, ‘हमारे वीर जवान सभी आतंकवादी साजिशों को कुचल देंगे।’

- विज्ञापन -

Latest News