Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Ahmedabad : घर में पहुंचाए गए पार्सल में विस्फोट से 2 लोग घायल, 1 गिरफ्तार

Ahmedabad

Ahmedabad

Ahmedabad : अहमदाबाद शहर में शनिवार सुबह एक घर में भेजे गए इलेक्ट्रॉनिक सर्किट और बैटरी से भरे पार्सल में विस्फोट हो गया, जिससे दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट साबरमती क्षेत्र में एक घर में सुबह करीब 10:45 बजे हुआ। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (सेक्टर-1) नीरज बडगुजर ने बताया कि घर पर पार्सल पहुंचाने वाला व्यक्ति भी घायल हो गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि किसी विवाद का बदला लेने के लिए यह पार्सल बलदेव सुखाड़िया के घर पहुंचाया गया था। बडगुजर ने कहा, आरोपी गौरव गढ़वी ने जब पार्सल सौंपा तो प्राप्तकर्ता ने धुआं उठते देखा। पार्सल में विस्फोट हो गया, जिससे सुखाड़िया के भाई किरीट को चोटें आईं। उन्होंने बताया कि गढ़वी भी घायल हो गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की टीम घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही हैं।

उन्होंने कहा, प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि सुखाड़िया परिवार के साथ विवाद के चलते पार्सल इस पते पर पहुंचाया गया था। उन्हें पहले भी धमकियां मिली थीं। अधिकारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि बम को रिमोट से संचालित किया गया था तथा घटनास्थल से इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, बैटरी और ब्लेड बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जांच दल उपकरण की वास्तविक प्रकृति की जांच कर रहा है। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) और फॉरेंसिक टीम वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई है।

Exit mobile version