Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Air India Express: विमानन मंत्रालय ने उडानें रद्द होने पर एयर इंडिया से मांगी रिपोर्ट

नयी दिल्ली: नागरिक विमानन मंत्रालय ने अनेक उडानें रद्द किये जाने से यात्रियाें को हो रही असुविधा के मामले में एयर इंडिया एक्सप्रेस से रिपोर्ट मांगी है। मंत्रालय ने एयरलाइन से यात्रियों की सुविधाओं को सुनिश्चित करने को भी कहा है। एयर इंडिया ने कहा है कि उसके केबिन क्रू के बड़ी संख्या में सदस्यों ने बीमारी का कारण बताते हुए अचानक छुट्टी ले ली है। एयरलाइन ने कहा है कि वह यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करती है और केबिन क्रू के सदस्यों के साथ बातचीत कर रही है। मंत्रालय ने एयरलाइन से इस घटनाक्रम के संबंध में विस्तार से रिपोर्ट देने को कहा है। रिपोर्टों के अनुसार केबिन क्रू के सदस्यों के अवकाश पर चले जाने से एयरलाइन की 70 से भी अधिक उडानों को रद्द करना पड़ा है।

Exit mobile version