Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अचनाक महसूस हुई बेचैनी…दिल्ली एयरपोर्ट पर ट्रेनिंग के दौरान Air India के पायलट की कार्डियक अरेस्ट से मौत

नेशनल डेस्क: एयर इंडिया के 37 साल के एक पायलट की इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर ट्रेनिंग के दौरान बेचैनी के बाद मौत हो गई। मृतक की पहचान हिमानिल कुमार के रूप में की गई, जिनकी दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मनिल 3 में एयर इंडिया के संचालन विभाग में ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई।

 

एक अधिकारी ने कहा, लगता है कि पायलट को दिल का दौरा पड़ा। जब कुमार में बेचैनी के लक्षण दिखे तो सहकर्मी उनकी मदद के लिए दौड़ पड़े, उन्हें दिल का दौरा पड़ने का संदेह हुआ। अधिकारियों के अनुसार, ‘उन्हें होश में लाने का काफी प्रयास किया गया, उसके बाद हवाईअड्डे के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।‘ वरिष्ठ कमांडर कुमार नैरो-बॉडी विमानों के बाद वाइड-बॉडी विमानों के संचालन की ट्रेनिंग ले रहे थे।

 

अधिकारी ने कहा, ‘ए320 विमान से बोइंग 777 विमान के संचालन में बदलाव के लिए 3 अक्टूबर को ट्रेनिंग शुरू करते हुए उन्होंने 23 अगस्त को अपनी मेडिकल परीक्षा उत्तीर्ण की थी और उन्हें फिट माना गया था। उनके उड़ान कर्तव्यों के संबंध में थकान से संबंधित कोई चिंता की सूचना नहीं थी। छुट्टी से लौटने के बाद कुमार ने ट्रेनिंग फिर शुरू की लेकिन उसी दिन उनकी मौत हो गई

 

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हम अपने सहयोगी कैप्टन हिमानिल कुमार के निधन से दुखी हैं। कैप्टन कुमार एक वरिष्ठ कमांडर थे, जो एक नियमित प्रक्रिया के तहत T3 दिल्ली एयरपोर्ट पर हमारे संचालन कार्यालय में आए थे। कुमार सक्रिय उड़ान ड्यूटी पर नहीं थे और वाइड-बॉडी विमान संचालित करने के लिए रूपांतरण ट्रेनिंग ले रहे थे। एयर इंडिया टीम कैप्टन कुमार के परिवार के साथ दुख में खड़ी है।’

Exit mobile version