Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

2021 में वायु प्रदूषण से दुनिया में 81 लाख लोगों की हुई मौत : रिपोर्ट

नई दिल्ली: वायु प्रदूषण के कारण वर्ष 2021 में दुनियाभर में 81 लाख लोगों की मौत हुई। बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में बताया गया कि वायु प्रदूषण के चलते भारत और चीन में मौत के क्रमश: 21 लाख और 23 लाख मामले दर्ज किए गए। यूनिसेफ के साथ साझेदारी में अमरीका के स्वतंत्र अनुसंधान संस्थान ‘हैल्थ इफैक्ट्स इंस्टीच्यूट’ (एचईआई) ने रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वायु प्रदूषण के कारण 2021 में भारत में 5 वर्ष से कम आयु के 1,69,400 बच्चों की मौत हुई। इसके साथ ही नाइजीरिया में 1,14,100 बच्चे, पाकिस्तान में 68,100, इथियोपिया में 31,100 और बंगलादेश में 19,100 बच्चों की मौत वायु प्रदूषण के कारण हुई। रिपोर्ट में कहा गया कि दक्षिण एशिया में मृत्यु का सबसे बड़ा कारण वायु प्रदूषण है। इसके बाद उच्च रक्तचाप, आहार और तम्बाकू सेवन का स्थान आता है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘2021 में वायु प्रदूषण से होने वाली मौत के मामलों की संख्या किसी भी पिछले वर्ष के अनुमान से ज्यादा रही। एक अरब से ज्यादा आबादी वाले भारत (21 लाखों मौत) और चीन (23 लाख मौत) में कुल मिलाकर मौत के मामले कुल वैश्विक मामलों के 54 प्रतिशत हैं।’

Exit mobile version