Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शिमला, धर्मशाला और कुल्लू की हवाई यात्रा हुई सस्ती, देने होंगे मात्र इतने रुपए

शिमला: अक्सर लोग घूमने फिरने के लिए शिमला, धर्मशाला और कुल्लू जाते रहते है। ऐसे में जो लोग शिमला से धर्मशाला और शिमला से कुल्लू हवाई सफर करते है उनके लिए बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आई है। हवाई सुविधा मुहैया करवाने वाली एलायंस एयर ने अपने हवाई सफर के किराए में बड़ी कटौती करते हुए पर्यटकों को नववर्ष की सौगात दी है।

एलायंस एयर ने शिमला से धर्मशाला और शिमला से कुल्लू हवाई सफर करने वालों के लिए किराए में 1,575 रुपये की कटौती की है। हवाई यात्री प्रति सीट अब 3,563 रुपये का भुगतान कर शिमला से धर्मशाला और शिमला से कुल्लू पहुंच सकेंगे। शिमला वापस आने के लिए भी इन दोनों एयरपोर्ट से किराया 3,563 रुपये ही लगेगा। इससे पहले इस सफर के 5,138 रुपये लगते थे। एलायंस एयर की शिमला से धर्मशाला और कुल्लू के लिए सप्ताह में तीन-तीन दिन हवाई सेवा है। एलायंस एयर ने 9 दिसंबर से शिमला-धर्मशाला और कुल्लू-शिमला के लिए हवाई उड़ानें शुरू की थीं।

उड़ान का समय
शिमला से धर्मशाला के लिए सुबह 7:40 पर उड़ान होती है, जो गगल एयरपोर्ट पर 8:30 बजे पहुंचती है। वहीं, धर्मशाला से सुबह 8:50 बजे उड़ान होती है, जो 9:40 पर शिमला पहुंचती है। शिमला से कुल्लू के लिए उड़ान सुबह 7:40 पर होती है और 8:30 बजे कुल्लू पहुंचती है। वहीं, कुल्लू से शिमला के लिए सुबह 8:50 पर वापसी की उड़ान होती है, जो 9:40 बजे शिमला पहुंचती है।

Exit mobile version