Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

संसद के विशेष सत्र से पहले 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक

नई दिल्ली : 18 सितंबर से शुरू होने वाले संसद के विशेष सत्र से पहले केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि 17 सितंबर को शाम 4.30 बजे सर्वदलीय फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाई गई है। मंत्री के अनुसार, बैठक के लिए संबंधित नेताओं को ईमेल के माध्यम से निमंत्रण भेजा गया है। संसद के 5 दिवसीय विशेष सत्र पर विपक्षी दल आपत्ति जता रहे हैं।

विपक्ष का कहना है कि इंडिया ब्लॉक के नेताओं से बिना किसी पूर्व चर्चा के सत्र बुलाया गया है। विशेष सत्र भी खबरों में है क्योंकि उम्मीद है कि केंद्र सरकार देश का आधिकारिक नाम बदलकर भारत करने का प्रस्ताव पारित कर सकती है, यह विवाद जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान भेजे गए निमंत्रण पत्रों के कारण पैदा हुआ था जिसमें भारत के राष्ट्रपति को भारत के राष्ट्रपति के रूप में संबोधित किया गया था। इसके अलावा जी20 बैठक के दौरान पीएम मोदी ने आगे जो नेम प्लेट लगाई, उसमें इंडिया की जगह भारत लिखा था।

Exit mobile version