Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ओडिशा के असहयोग से अमर्दा हवाई अड्डे की योजना फिर अटकी: Bishweswar Tudu

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार के जनजातीय मामलों और जल शक्ति मंत्रालयों में राज्य मंत्री बिस्वेश्वर टूडू ने मंगलवार को यहां कहा कि ओडिशा के मयूरभंज जिले में अमर्दा हवाई पट्टी के विकास के लिए रक्षा मंत्रालय की 160 एकड़ जमीन के हस्तांतरण का कागज लेने को आज राज्य सरकार के अधिकारी तैयार नहीं हुए । उन्होंने आरोप लगाया कि हवाई अड्डे के विकास की यह योजना राज्य सरकार के नकारात्मक रुख व असहयोग के चलते फिर अटक गयी है।

Exit mobile version