Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ परेड में CRPF की वीरांगनाओं का हैरतअंगेज करतब…PM मोदी ने भी किया नारी शक्ति को नमन

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। लौह पुरुष को उनकी 148वीं जयंती पर याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश हमेशा उनकी सेवा का ऋणी रहेगा। सरदार पटेल की जयंती पर, हम उनकी अदम्य भावना, दूरदर्शी राजनेता और असाधारण समर्पण को याद करते हैं जिसके साथ उन्होंने हमारे देश की नियति को आकार दिया।

 

राष्ट्रीय एकता के लिए उनकी प्रतिबद्धता हमारा मार्गदर्शन करती रहती है। हम उनकी सेवा के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे। प्रधानमंत्री गुजरात के केवडिया में पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस परेड भी देखा। जो इसमें बीएसएफ और विभिन्न राज्य पुलिस की मार्चिंग टुकड़ियां शामिल थी। परेड में सीआरपीएफ की सभी महिला बाइकर्स ने हैरत अंगेज करतब दिखाए जिसे देक कोई भी अपने दांतों तले उंगलि दबा ले। पीएम मोदी ने महिला बाइकर्स की तारीफ की और उनके साहस को सलाम किया।

 

बता दें कि 2014 से 31 अक्टूबर को नेशनल यूनिटी डे या राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस अवसर पर देश भर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाता है, जिसमें सभी क्षेत्रों के लोग भाग लेते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई। भारत गणराज्य के निर्माण के लिए स्वतंत्रता-पूर्व देश की सभी 562 रियासतों को एकजुट करने का श्रेय सरदार पटेल को ही जाता है।

Exit mobile version