Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Amit Shah ने स्वर्ण जीतने पर नीरज चोपड़ा को दी बधाई

Amit Shah

Amit Shah

नई दिल्लीः गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई दी। अमित शाह ने एक्स, पूर्व ट्विटर पर कहा, ‘प्रसिद्ध भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा। आज, उन्होंने सफलता का एक नया मानदंड स्थापित किया है।‘

आगामी एथलीटों को उपलब्धि हासिल करने के लिए। उन्हें मेरी ओर से हार्दकि बधाई, वह ऊंची उड़ान भरता रहें।’’ शाह ने नीरज चोपड़ा के विजयी क्षणों का एक वीडियो भी पोस्ट किया। यह टिप्पणी भारत के ओलंपिक चैंपियन चोपड़ा द्वारा रविवार को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में ऐतिहासिक पहला स्वर्ण पदक जीतने के बाद आई। पिछले कुछ महीनों में चोट से परेशान रहे चोपड़ा ने हंगरी की राजधानी में अपनी दूसरी बारी में 88.17 के थ्रो के साथ प्रतियोगिता जीती।

Exit mobile version