Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Amit Shah की टिप्पणी ने आंबेडकर की गरिमा को पहुंचाई है ठेस, उन्हें वापस लेनी चाहिए अपनी टिप्पणी : Mayawati

Mayawati

Mayawati

Mayawati : बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बी आर आंबेडकर की गरिमा को ठेस पहुंचाई है और उन्हें अपनी टिप्पणी वापस ले लेनी चाहिए। बसपा नेता ने कहा कि भाजपा नेता की टिप्पणी ने दलित मसीहा की गरिमा को ठेस पहुंचायी है, और उनके अनुयायियों को अपमानित एवं आहत किया है।
मायावती ने यहां पत्रकार वार्ता में कहा, कि ‘जैसा कि सर्विवदित है कि संसद में भाजपा के अमित शाह द्वारा भारतीय संविधान के मूल निर्माता तथा दलितों व अन्य उपेक्षित वर्गों के पूज्य भगवान एवं मसीहा परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के बारे में इस्तेमाल किए गए शब्दों से बाबा साहेब की गरिमा एवं अस्तित्व को गहरी ठेस पहुंची है।’’ उन्होंने कहा, कि ‘हमारी पार्टी का मानना है कि इससे उनका एक तरह से अपमान हुआ है, जिससे पूरे देश में उनके अनुयायियों में जबरदस्त रोष एवं आक्रोश है, और मैं कहूंगी कि उन्हें जल्द ही अपने इन शब्दों को वापस लेना चाहिए तथा इसके लिए पश्चाताप भी करना चाहिए।
अन्यथा उनके अनुयायी इस घटना को कभी नहीं भूल पाएंगे और न ही उन्हें कभी माफ कर पाएंगे। मायावती ने कांग्रेस पर अतीत में अंबेडकर को उचित सम्मान न देने का आरोप लगाते हुए उसकी आलोचना की हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बाबा साहब की मृत्यु के बाद कांग्रेस पार्टी ने वोट की राजनीति के लिए इतिहास के पन्नों से उनका नाम और संविधान निर्माण में उनके महत्वपूर्ण योगदान को मिटाने का काम किया।
Exit mobile version