Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मिडिल क्लास परिवार के लिए बनाई गई ‘अमृत भारत’ ट्रेन : अश्विनी वैष्णव

Amrit Bharat Train

Amrit Bharat Train

Amrit Bharat Train : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को चेन्नई में स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वंदे भारत रेक, अमृत भारत ट्रेन के डिब्बों और विस्टाडोम डाइनिंग कार का निरीक्षण किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘अमृत भारत ट्रेन को हमारे लो इनकम वर्ग के परिवारों के लिए विशेष तौर पर डिजाइन किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने दो ट्रेन पिछले साल जनवरी में लॉन्च भी की थीं। उसके अनुभव के आधार पर अमृत भारत का वजर्न-2 डिजाइन किया गया है, जिसमें बहुत सारे नए फीचर भी शामिल किए गए हैं।‘

उन्होंने आगे कहा, ‘अमृत भारत के वजर्न-2 में कपलिंग पर ध्यान दिया गया है। इसके अलावा पैंट्री कार बनाई गई है और बर्थ की डिजाइन को पूरी तरह से चेंज किया गया है। साथ ही एयर विंडो के डिजाइन को भी बदला गया है। इसके अलावा ट्रेन में मोबाइल होल्डर, चार्जिंग प्वाइंट, विंडो को खोलने-बंद करने पर भी ध्यान दिया गया है।‘

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘वंदे भारत में पहले से ही यह सुविधा मौजूद है। इसलिए वंदे भारत की तर्ज पर अमृत भारत को भी उसके मुताबिक ही डिजाइन किया जा रहा है। हमारी सरकार का पूरा फोकस गरीब और मिडिल क्लास परिवार पर है, जो इन ट्रेनों में सफर कर पाएं।‘

अमृत भारत भारतीय रेलवे द्वारा संचालित एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन है। यह एक स्लीपर ट्रेन है, यह पुश-पुल तकनीक पर आधारित ट्रेन है। इसके दोनों तरफ इलेक्ट्रिक इंजन लगे हुए हैं, जिसमें 22 कोच हैं। अमृत भारत की गति 130 किमी प्रति घंटा है। एक बार में कुल 1,834 यात्री यात्रा कर सकेंगे। इसके अलावा इस ट्रेन के सभी कोच में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने दिसंबर 2023 में अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। दिल्ली से अयोध्या को जोड़ने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस दिल्ली से वाया गोरखपुर होकर दरभंगा तक जाती है।

 

Exit mobile version