Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Andhra Pradesh : Pharma Company में जहरीली गैस के संपर्क में आने के कारण 2 लोग अस्पताल में भर्ती

Pharma Company

Pharma Company

अनकापल्ली : अनकापल्ली जिले में जवाहरलाल नेहरू फार्मा सिटी में स्थित एक निजी Pharma Company में संदिग्ध रूप से जहरीली गैस के संपर्क में आने के बाद दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से एक की हालत गंभीर है।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अनकापल्ली जिले के पुलिस अधीक्षक तुहिन सिन्हा ने बताया कि यह घटना परवाड़ा स्थित कंपनी के उत्पादन ब्लॉक में सोमवार सुबह किसी रासायनिक अभिक्रिया के दौरान हुई।

सिन्हा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘गैस के संपर्क में आने से दो सहायक बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। दोनों का इलाज जारी है। एक व्यक्ति की हालत गंभीर है, जबकि दूसरा व्यक्ति खतरे से बाहर है।’’ दोनों र्किमयों का विशाखापत्तनम के एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा है। एसपी ने बताया कि हानिकारक गैसों को हटाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ‘स्क्रबर’ उपकरण में रसायनों को स्थानांतरित करते समय गैस रिसाव हुआ। सिन्हा ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version