Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

घरेलू झगड़ों को लेकर गुस्साए पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमे पति ने अपनी ही पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि, तिलसुआ गांव की रहने वाली वर्षा यादव से करीब 7-8 साल पहले सरौरा के ऋषि यादव की शादी हुई थी। शादी के बाद से ही पति और पत्नी के बीच घरेलू लड़ाई झगड़ा होता रहता था।

इसी बीच सोमवार को किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। तो गुस्से में आग बबूला हुए पति ऋषि यादव ने पत्नी वर्षा यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। महिला को तत्काल सीएससी अस्पताल पहुंचाया गया,लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। लेकिन मृतका वर्षा के भाई सचिन यादव ने बहनोई ऋषि यादव सहित ससुरालजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।

उनसे कहा कि विवाह के बाद से ऋषि दहेज मे कार की मांग को लेकर बहन वर्षा को प्रताड़ित किया करता था और कहता था कि तुम्हारी दूसरी बहनों के पतियों को दहेज में कार मिली है तो मुझे भी चाहिए। इसके साथ ही भाई ने कहा कि वारदात वाले दिन ऋषि शराब के नशे में घर पहुंचा था। जिसके बाद गाली-गलौज कर पहले मारपीट की फिर अवैध तमंचे से वर्षा की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दूसरे तरफ ससुराल पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अवैध तमंचे को भी बरामद कर लिया। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोली महिला के सिर में सटाकर मारी गई थी। इससे पूरे कमरे में खून ही खून फैल गया है। डीसीपी वेस्ट के मुताबिक, मृतक वर्षा यादव के मायके पक्ष की तहरीर के आधार उचित धाराओं में केस दर्ज लिया गया है। विवेचना के दौरान मिलने वाले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version