Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

प्यार के लिए पाकिस्तान गई अंजू लौटी भारत, खुफिया एजेंसियों ने की पूछताछ…सामने आई पहली तस्वीर

नेशनल डेस्क: राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान में अपने फेसबुक प्रेमी से मिलने गई अंजू बुधवार शाम को भारत लौट आई है। अंजू बुधवार को वाघा बॉर्डर पहुंचीं, साथ में पाकिस्तानी शौहर नसरुल्लाह भी था लेकिन वाघा बॉर्डर से अंजू को पहले IB और पंजाब पुलिस अपने साथ लेकर गई। वहां उससे पूछताछ की गई। अंजू ने पुलिस को भारत वापसी की वजह बताई, फिर अमृतसर से अंजू दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची।

 

श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अंजू को बुर्का पहने देखा गया।। भारत पहुंचने पर अंजू को मीडिया से बातचीत करने की अनुमति नहीं दी गई। बताया जा रहा है कि अंजू पति के घर भिवाड़ी नहीं बल्कि अपने पिता के घर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जाएगी। अपने पिता के घर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जाएंगी। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही अंजू ने कहा कि मैं सभी सवालों के जवाब दूंगी लेकिन अभी नहीं। हालांकि अंजू ने IB और पंजाब पुलिस को घर वापसी की वजह बता दी है।

 

बच्चों को पाकिस्तान ले जाने आई है

अंजू के भारत वापसी से पहले ही उसके पाकिस्तानी शौहर नसरुल्लाह ने मीडिया को बताया था कि अंजू भारत लौट रही है लेकिन जल्द ही वापस लौट आएगी। अंजू अपने पहले पति अरविंद से तलाक लेगी और अपने बच्चों को साथ लेकर पाकिस्तान लौट आएगी।

इसी साल पाकिस्तान गई थी अंजू

बता दें कि 34 साल की अंजू की फेसबुक पर पाकिस्तान के नसरुल्लाह के साथ दोस्ती हुई थी फिर वो उससे मिलने के लिए इसी साल जुलाई में पाकिस्तान चली गई थी। अंजू अपने पति अरविंद को बिना बताए अपने दो बच्चों को छोड़कर नसरुल्लाह के पास पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक सुदूर गांव में चली गई थी। अंजू जुलाई में एक वीजा के साथ वाघा-अटारी सीमा के रास्ते पाकिस्तान गई थी।

 

अंजू के पति अरविंद को भी इसकी भनक नहीं लगी। अरविंद ने कहा था कि वह जयपुर जाने के बहाने घर से निकली थी लेकिन उसे भी मीडिया के जरिए ही पता चला कि वह पाकिस्तान में है। अंजू ने पाकिस्तान जाकर नसरुल्लाह से शादी कर ली है और उसने अपना धर्म भी बदल लिया है। अब अंजू फातिमा बन गई है। वहीं भिवाड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने कहा कि उन्हें अंजू की वापसी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अरविंद भी अब भिवाड़ी में नहीं रहता और वह अपने बच्चों के साथ कहीं चला गया है।

Exit mobile version