Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Rajasthan Election: 2.5 लाख सरकारी नौकरियां, बेटियों के लिए फ्री स्कूटी…BJP के संकल्प पत्र में घोषणा

नेशनल डेस्क: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया, जिसमें पार्टी ने बच्चियों के लिए बचत बांड, मेधावी लड़कियों को मुफ्त स्कूटी, भ्रष्टाचार के मामलों की SIT जांच और महिलाओं के लिए हर जिले में ‘महिला थाना‘ का वादा किया गया है।

 

इसके अलावा, पार्टी ने उज्ज्वला लाभार्थयिों के लिए घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 450 रुपए की सब्सिडी, गेहूं के लिए MSP पर 2,700 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस देने का भी वादा किया। जिन किसानों की जमीन जब्त की गई है, उन्हें मुआवजा देने के लिए एक कमेटी बनाने की भी घोषणा की। महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर शहर में एंटी रोमियो फोर्स तैयार की जाएगी और हर थाने में महिला डेस्क बनाया जाएगा।

 

मेधावी छात्राओं को 12वीं कक्षा के बाद मुफ्त स्कूटी दी जाएगी। इसके साथ ही भाजपा ने पांच साल में 2.5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। पार्टी ने यह भी वादा किया है कि अगर वह सत्ता में आई तो गहलोत सरकार में कथित भ्रष्टाचार की जांच के लिए एक SIT का गठन किया जाएगा। इसके तहत पेपर लीक, जल जीवन मिशन, वृद्धावस्था पेंशन समेत सभी घोटालों की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

लाडो प्रोत्साहन योजना क्या

मध्य प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी योजना की तर्ज पर लाडो प्रोत्साहन योजना की घोषणा की गई है जिसके तहत प्रत्येक नवजात बेटी को 2 लाख रुपए का बचत बांड दिया जाएगा। इस योजना के तहत कक्षा 6 में प्रति वर्ष 6,000 रुपए कक्षा 9 में 8,000 रुपए, कक्षा 10 में 10,000 रुपए, कक्षा 12 में 14000 रुपए, व्यावसायिक अध्ययन के लिए 50,000 रुपए और 21 साल की आयु के बाद 1 लाख रुपए लाभार्थी के बैंक खाते में जमा किए जाएंगे। भाजपा ने युवाओं के लिए भी कुछ बड़े ऐलान किए हैं। राजस्थान में IIT और AIIMS की तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज खोले जाएंगे।

Exit mobile version