Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

उद्यान विभाग की योजनाओं में अनुदान के लिए आवेदन 15 तक

उदयपुर: उद्यान आयुक्तालय जयपुर के निर्देशानुसार विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में अनुदान के लिए आवेदन 15 मई तक किये जा सकते है। उद्यान विभाग की उप निदेशक डॉ. लक्ष्मीकुंवर राठौड ने बताया कि राज्य सरकार ने विभागीय योजनाओं में किसानों के चयन का कार्यक्रम जारी कर दिया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान विभिन्न योजनाओं में अनुदान के लिए आवेदन करने वाले किसानों का लॉटरी द्वारा चयन इसी माह 25 मई तक किया जायेगा। सभी योजनाओं में चयन के लिए एक साथ लॉटरी निकाली जाएगी। चयन प्रक्रिया के तहत 16 जून 2022 से आवेदन करने वाले कृषकों को सम्मिलित करते हुये 15 मई तक ऑनलाइ्रन आवेदन प्रस्तुत करने वाले कृषकों के साथ वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिन कृषकों ने राज किसान साथी पोर्टल व ई-मित्र पोर्टल पर आवेदन करने पर भी चयन या वरियता सूची में नाम नहीं आने वाले कृषकों के आवेदन पत्र राज किसान साथी पोट्रल पर वर्ष 2023-24 हेतु कैरी फॉरवर्ड करते हुए पात्र माना जाएगा।

डॉ. राठौड़ ने बताया कि उद्यान विभाग के माध्यम से जिलेभर में ग्रीन हाउस, पॉली हाउस, शेडनेट हाउस, प्लास्टिम मल्च, लॉ-टनल, कम लागत प्याज भण्डारण सरंचना, पैक हाउस, सामुदायिक जलस्त्रोत आदि योजनाओ का संचालन किया जाता है। इनमे किसानों को इकाई लागत का 50 से 95 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है, शेष राशि किसानों को वहन करनी होगी।

 

 

 

Exit mobile version