Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दिल्ली में सोमवार से खुल रहे हैं स्कूल या नहीं…सरकार का अपडेट आया सामने, जानें क्या कहा

FILE PHOTO: School girls walk towards a school as they reopened after remaining closed for nearly 15 days due to a spike in air pollution, on a smoggy morning in New Delhi, India, November 29, 2021. REUTERS/Anushree Fadnavis

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में पिछले दिनों बढ़ते प्रदूषण के कारण स्कूल बंद कर दिए गए थे। 19 नवंबर तक दिल्ली के स्कूलों मे शीतकालीन छुट्टियां घोषित कर दी गई थीं। ऐसे में अब हर किसी के मन में सवाल है कि क्या 20 नवंबर को स्कूल खुलेंगे तो यहां जानिए दिल्ली सरकार का नया अपडेट।

 

स्कूल खुलेंगे या नहीं

20 नंवबर से सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूल खुलेंगे। स्कूलों में क्लासें ऑफलाइन मोड पर शुरू होंगी यानि कि बच्चे स्कूल पहुंचेंगे। दरअसल दिल्ली में हवा में सुधार होने के बाद केजरीवाल सरकार ने GRAP के चौथे चरण की पाबंदियां हटा दी हैं। शिक्षा निदेशालय के एक परिपत्र में कहा गया है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार होने और भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा निकट भविष्य में दिल्ली में AQI के खराब होने का कोई संकेत नहीं दिए जाने के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है कि 20 नवंबर से स्कूल खुलेंगे। शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, प्री-स्कूल से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी छात्रों की कक्षाएं 20 नवंबर से फिर से शुरू हो जाएंगी।

 

दिल्ली-NCR में चार चरणों में प्रदूषण के नियंत्रण से जुड़े केंद्र के GRAP वर्गीकरण

परिपत्र में कहा गया कि अगले एक हफ्ते के लिए ‘आउटडोर’ (कक्षाओं से बाहर की) गतिविधियां और सुबह की प्रार्थना सभा स्थगित रहेंगी। शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को कक्षाएं फिर से शुरू होने के बारे में बच्चों के अभिभावकों को सूचित करने को कहा है।

Exit mobile version