Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हिंदू त्यौहार आते ही उठती है कानून उल्लंघन की बात, हम तो दीपावली मनाएंगे : Dhirendra Shastri

Dhirendra Krishna Shastri

Dhirendra Krishna Shastri

Dhirendra Krishna Shastri : दीपावली पर प्रदूषण के कारण पटाखों को बैन करने की चर्चा के बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि वो दीपावली विधिवत मनाएंगे और इसके लिए वो बम पटाखे भी ले आए हैं। दरअसल, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने दीपावली के मौके पर कई राज्यों पटाखों को लेकर कड़े प्रतिबंध को लेकर नाराजगी जाहिर की हैं।

उन्होंने कहा कि यह इस देश का दुर्भाग्य है कि जब भी सनातन हिंदू धर्म के त्यौहार आते हैं, कोई न कोई कानून के उल्लंघन की बात करता है और इस पर रोक लगाता है या इसकी मांग करता है। किसी ने यह तक कहा कि दीपावली पर जो इतने तेल के दिए जलाए जाते, उससे कितने गरीबों का भला होता है।

उन्होंने आगे कहा कि ऐसी बातें करने वाले लोगों से मैं कहना चाहता हूं कि इस देश में बकरीद भी तो मनाई जाती है, उसे बंद करवा दो। बकरीद में जो लाखों रुपयों के बकरे काटे जाते हैं, उन रुपयों को गरीबों में बांट दो, जिससे कि गरीबों का भला हो और साथ ही जीव के खिलाफ हिंसा भी नहीं होगी।

धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा, कि किसी ने कहा कि दीपावली पर पटाखों से प्रदूषण होता है, ऐसे में 1 जनवरी को हैप्पी न्यू ईयर के नाम पर पटाखे फोड़े जाते हैं, तब इन लोगों का ज्ञान कहां जाता है? उस समय प्रदूषण नहीं होता है क्या? उन्होंने कहा कि होली आते ही पानी खराब होने लगता है, लेकिन जब खून-खराबा होता है, तब ये लोग अपनी प्रतिक्रिया नहीं देते हैं। उस समय ऐसी मांग और कानून की बात नहीं होती है।

ऐसे में हिंदू त्यौहार पर दोगलापन बंद हो। उन्होने आगे कहा कि हम तो दीपावली अच्छे से मनाएंगे और इसके लिए सुतली बम भी खरीद लिए हैं। बता दें कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और तमिलनाडु जैसे राज्यों ने प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों के इस्तेमाल को लेकर सख्त नियम लागू हैं। यहां पर सिर्फ ग्रीन पटाखे ही सीमित समय के लिए जलाने की अनुमति प्राप्त हैं, जो प्रदूषण को कम करने में सहायक माने जाते हैं।

Exit mobile version