Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘देश में आतंक मचा रखा है…बिना नोटिस मार रहे छापे’, बेटे को ED के समन पर भड़के अशोक गहलोत

Indira Gandhi Changed History

Indira Gandhi Changed History

नेशनल डेस्क: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को ईडी ने गुरुवार को समन भेजा हैं। समन पर सीएम गहलोत ने कहा कि मेरे बेटे या PCC चीफ का सवाल नहीं है, इन्होंने पूरे देश में आतंक मचा रखा है। गहलोत ने कहा कि ‘राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस की गारंटियां लॉन्च कीं। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा के यहां ईडी की रेड। मेरे बेटे वैभव गहलोत को ईडी में हाज़िर होने का समन अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूं कि राजस्थान के अंदर ईडी की रेड रोज़ इसलिए होती है क्योंकि भाजपा ये नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं को, किसानों को, गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों का लाभ मिल सके।

 

कांग्रेस फिर से।’ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार चुनाव सामने आते ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) तथा आईटी जैसी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग विपक्षी नेताओं के खिलाफ करती है और राजस्थान में भी चुनावी फायदे के मद्देनजर उसने यही खेल करना शुरु कर दिया है।

खड़गे ने कहा ‘चुनाव आते ही ED, CBI, IT आदि भाजपा के असली ‘पन्ना प्रमुख’ बन जाते हैं। राजस्थान में अपनी निश्चित हार को देखते हुए भाजपा ने चला अपना आख़िरी दांव।’ उन्होंने कहा ‘ईडी ने छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव अभियान में उतरते हुए कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। मोदी सरकार की तानाशाही लोकतंत्र के लिए घातक है। हम एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ लड़ते रहेंगे, जनता भाजपा को करारा जवाब देगी।

गहलोत ने कहा कि मोदी और अमित शाह जी मुझे टारगेट कर रहे हैं क्योंकि यहां सरकार गिरा नहीं पा रहे हैं। पांच राज्यों में इन्होंने सरकार तोड़ी है. आज इन्होंने कांग्रेस के राजस्थान अध्यक्ष पर रेड की है पर हम डरने वाले नहीं हैं। डीके शिवकुमार पर हमले हुए और कर्नाटक में से बीजेपी गायब हो गई।

Exit mobile version