Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Ashwini Vaishnav ने ‘शेतकरी समृद्धि’ विशेष किसान रेलगाड़ी का किया शुभारंभ

केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर तक ‘शेतकरी समृद्धि’ विशेष किसान रेलगाड़ी का शुभारंभ किया। इस समारोह का आयोजन देवलाली रेलवे स्टेशन पर किया गया। इस पहल का उद्देश्य महाराष्ट्र के किसानों की उपज को तेजी से अन्य राज्यों तक पहुँचाना है, जिससे उन्हें बेहतर बाजार और सही मूल्य मिल सके।

इस विशेष किसान रेलगाड़ी का मार्ग देवलाली से दानापुर तक का 1,515 किलोमीटर का है, जो नासिक, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना और दीनदयाल उपाध्याय जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। किसान मात्र ₹4 प्रति किलो की दर से अपनी उपज भेज सकेंगे, जिससे जल्दी खराब होने वाले उत्पादों का सस्ता परिवहन संभव होगा।

किसानों की सहूलियत के लिए इस ट्रेन में पार्सल वैन के साथ-साथ साधारण श्रेणी के कोच भी लगाए गए हैं, जिससे किसान और श्रमिक भी सफर कर सकेंगे। रेल मंत्री ने बताया कि इस किसान रेलगाड़ी से किसानों को समय पर अपनी फसल बेचने का अवसर मिलेगा, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। वैष्णव ने यह भी बताया कि यह पहल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है, जिसकी सफलता के बाद देश के अन्य हिस्सों में भी ऐसे प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में रेलवे के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बड़े कदम उठाए गए हैं।

2014 से पहले महाराष्ट्र को रेलवे विकास के लिए मात्र 1,171 करोड़ रुपये मिलते थे, जो अब 15,940 करोड़ रुपये कर दिए गए हैं। राज्य में 5,870 किलोमीटर नई रेल लाइनों पर काम चल रहा है, जिनमें 41 परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा, राज्य के 132 रेलवे स्टेशनों का विकास अमृत स्टेशन के रूप में किया जा रहा है। उन्होंने महाराष्ट्र में चल रही अन्य रेलवे परियोजनाओं का भी उल्लेख किया, जिसमें 11 वंदे भारत ट्रेनों की स्वीकृति शामिल है, जिनमें से 6 पहले से ही चालू हैं। बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत अब तक 350 किलोमीटर पियर फाउंडेशन और 221 किलोमीटर गर्डर कास्टिंग का कार्य पूरा हो चुका है।

इस परियोजना में समुद्र के नीचे 7 किलोमीटर की सुरंग का निर्माण भी शामिल है, जो भारतीय रेल की प्रगति को दर्शाता है। अंत में, रेल मंत्री ने महाराष्ट्र के किसानों और जनता को इस नई सेवा के लिए बधाई दी। उन्होंने इस विशेष रेलगाड़ी को किसानों और श्रमिकों दोनों के लिए लाभकारी बताया, जो उनकी पुरानी मांग को पूरा करती है और उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करेगी।

Exit mobile version