Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एशिया भारत ने पाक राजदूत की पीओके यात्र पर अमेरिका के समक्ष चिंता जताई: विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली: भारत ने गुरुवार को कहा कि उसने पिछले महीने पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के कुछ हिस्सों के दौरे पर अमेरिका के समक्ष चिंता जताई है। विदेश मंत्रलय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मीडियाकर्मयिों से बात करते हुए कहा कि पूरे केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को देश का अभिन्न अंग होने के संबंध में भारत की स्थिति सर्वविदित है।

बागची ने कहा, ‘हम अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से हमारी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने का आग्रह करना चाहेंगे।‘यह टिप्पणी पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लोम के पिछले महीने छह दिनों के लिए पीओके में गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र के दौरे के कुछ दिनों बाद आई है।बागची ने कहा, ‘हमने पाकिस्तान के अमेरिकी राजदूत की उस यात्रा के बारे में अपनी चिंताओं को अमेरिकी पक्ष के समक्ष उठाया है।‘उन्होंने इस घटना पर भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी की टिप्पणियों को भी खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ब्लोम पहले भी जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान इस क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। बागची ने कहा कि दोनों स्थितियां समान नहीं हैं।

Exit mobile version