rocket
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/dainiksaveratimescom/wp-includes/functions.php on line 6114नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेलों की तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतने पर ओजस देवताले और ज्योति सुरेखा वेन्नम को बुधवार को बधाई दी और कहा कि उनके असाधारण कौशल, सटीकता और टीम वर्क ने शानदार परिणाम सुनिश्चित किए हैं। उन्होंने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मिश्रित टीम कंपाउंड स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करने के लिए ज्योति सुरेखा और ओजस को बधाई। उनके असाधारण कौशल, सटीकता और टीम वर्क ने शानदार परिणाम सुनिश्चित किए हैं। उन्हें बधाई।’’
बड़ी खबरें पढ़ेंः Varanasi में ट्रक और कार की हुई जबरदस्त टक्कर, 8 लोगों की मौत
Congratulations to Ram Baboo and Manju Rani for bringing glory to India with their Bronze Medal in the 35km Race Walk Mixed Team event. This would not be possible without the tremendous endurance and determination shown by these amazing athletes. pic.twitter.com/IYiZ4Ectnz
— Narendra Modi (@narendramodi) October 4, 2023
बड़ी खबरें पढ़ेंः आगामी चुनावों में हार की आशंका से बौखलाए पीएम मोदी : Gopal Rai
आत्मविश्वास से भरे ओजस और वेन्नम ने दक्षिण कोरिया के अपने प्रतिद्वंद्वियों को एक अंक से हराकर तीरंदाजी में दूसरा स्वर्ण पदक जीता। पीएम मोदी ने 35 किलोमीटर पैदल चाल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करने के लिए राम बाबू और मंजू रानी की भी सराहना की। उन्होंने कहा, कि ‘यह इन अद्भुत एथलीटों द्वारा दिखाए गए जबरदस्त धीरज और दृढ़ संकल्प के बिना संभव नहीं होता।’’