Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लंबित फंड पर चर्चा के लिए PM Modi से 18-20 दिसंबर के बीच का समय मांगा : CM Mamata Banerjee

Bengal Received Investment Proposals

Bengal Received Investment Proposals

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत लंबित फंड पर चर्चा करने के लिए 18-20 दिसंबर के बीच नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के लिए समय मांगा है। दाजर्लिंग जिले के सिलीगुड़ी के पास बागडोगरा हवाई अड्डे पर मीडियाकर्मयिों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, वह 18 दिसंबर को विपक्षी गुट इंडिया की बैठक में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली जा रही हैं।

सीएम ने कहा, कि ’मैं 20 दिसंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में रहूंगी। मैंने पहले ही पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से 18 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच का समय मांगा है। अगर मुझे मिलने की परमिशन मिल जाये तो अच्छा रहेगा। अन्यथा, हमें अपनी अगली कार्रवाई के बारे में फैसला लेना होगा।’ उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल एकमात्र राज्य है, जिसे केंद्र सरकार ने सभी केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत फंड भेजना बंद कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, कि ‘अभी भी यहां राज्य सरकार किसी तरह योजनाओं को जारी रखे हुए है। जिन प्रमुख योजनाओं के तहत केंद्रीय फंड का प्रवाह रोका गया है उनमें मनरेगा, पीएमएवाई, एनएचएम और पीएमजीएसवाई समेत अन्य शामिल हैं। ये हमारा वैध बकाया है।‘ उन्होंने कहा, कि ‘बंगाल अपने वैध बकाये से क्यों वंचित है, जबकि अन्य राज्यों को भी यही मिल रहा है। सभी मामलों पर चर्चा के लिए मैंने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा है।‘

Exit mobile version