Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

असम पुलिस ने 3.5 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ किया जब्त, तीन गिरफ्तार

गुवाहाटी: असम पुलिस ने करीमगंज जिले में 3.5 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ जब्त किए हैं। इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। करीमगंज के एसपी पार्थ प्रतिम दास ने आईएएनएस को बताया, ’गुप्त सूचना के आधार पर, हमने शुक्रवार रात मिजोरम सीमा से सटे रतबारी इलाके में एक अभियान चलाया। हमने मिजोरम की ओर से आ रही एक गाड़ी को रोका, जिसमें साबुन की कई डिब्बियों में नशीला पदार्थ छिपाकर रखा गया था।’

पुलिस ने 52 साबुन के डिब्बों से कम से कम 563 ग्राम हेरोइन बरामद की। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान गियास उद्दीन, नुमान उद्दीन और अबू बकर के रूप में की गई है। इनमें गियास उद्दीन त्रिपुरा के मूल निवासी हैं, जबकि दो अन्य करीमगंज जिले के हैं। अंतरराज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी में आगे के संबंधों का पता लगाने के लिए पुलिस ने तीनों से पूछताछ की है। आगे की जांच चल रही है।

Exit mobile version