Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कुल्लू में होनी वाली स्प्रिंग क्वीन प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन शुरू

कुल्लू (सृष्टि शर्मा): कुल्लू में होनी वाली पीपल जातर में जहां 3 दिनों तक मेले का आयोजन रहता है। वहीं इस राज्यस्तरीय मेले में स्प्रिंग क्वीन प्रतियोगिता भी बेहद अहम रहती है। कुल्लू की युवतियों को मंच प्रदान करने के लिए इसकी शुरुआत की गई थी और अब साल दर साल इसे और बेहतर तरीके से करवाया जा रहा है।

स्प्रिंग क्वीन कमेटी की अध्यक्षा अमीना राज गौड़ ने बताया की इस बार होने वाली स्प्रिंग क्वीन प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन शुरू कर दिया गए है। पीपल मेले के दौरान स्प्रिंग क्वीन प्रतियोगिता का खासा उत्साह लोगों में रहता है। मेले के दौरान 28 अप्रैल को शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान ही प्रतिभागियों को स्टेज पर उतारा जाएगा। 3 दिनों तक अलग अलग राउंड के जरिए स्प्रिंग क्वीन का चयन किया जाएगा।

इस साल इस प्रतियोगिता में ट्रेडिशनल राउंड रखा जाएगा। जिसमें हिमाचल के सभी जिलों के अलग अलग पहाड़ी परिधानों में युवतियां स्टेज पर उतरेंगी। इस साल होने वाली ये प्रतियोगिता बेहद खास रहने वाली है और इस बार विजेता के लिए 31 हजार को इनाम राशि रखी गई है।

Exit mobile version