अयोध्या: प्रभु राम दर्शन देने आएंगे भक्तों के घर…ट्रस्ट कर रही खास तैयारी

नेशनल डेस्क: अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनकर तैयार है और इसका काम आखिरी चरण पर है। श्री राम ट्रस्ट के मुताबिक, 22 जनवरी 2024 को रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पूरे जोरों-शोरों से चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस शुभ अवसर पर आयोध्या में मौजूद.

नेशनल डेस्क: अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनकर तैयार है और इसका काम आखिरी चरण पर है। श्री राम ट्रस्ट के मुताबिक, 22 जनवरी 2024 को रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पूरे जोरों-शोरों से चल रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस शुभ अवसर पर आयोध्या में मौजूद रहेंगे। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि प्राण प्रितिष्ठा के बाद रामलला सभी देशवासियों को दर्शन देने उनके घर पहुंचेंगे।

10 करोड़ राम भक्तों के घर आएंगे प्रभु राम

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट 10 करोड़ राम भक्तों के घर रामलला की तस्वीर भेजेगा। राम मंदिर में प्रभु श्रीराम पांच साल के बच्चे के रूप में विराजमान होंगे। प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनकी मूर्ति की फोटो ली जाएगी और उस फोटो को राम मंदिर के प्रसाद के साथ देश के 10 करोड़ राम भक्तों में वितरित किया जाएगा।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक जब रामलला मंदिर में विराजमान होंगे तो देशवासियों के मन में उनको देखने की लालसा होगी। ऐसे में कमेटी ने फैसला लिया है कि कमेटी के सदस्य छोटी-छोटी टुकड़ियों में गांवों से लेकर शहर तक जाएंगे और लोगों को रामलला के प्रसाद समेत उनकी तस्वीर भी भेंट की जाएगी। ट्रस्ट के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर में रामानंद परंपरा के मुताबिक पूजन अर्चना होगी।

- विज्ञापन -

Latest News