Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अयोध्या: राम मंदिर परिसर में कैमरा लगे धूप के चश्मे के साथ व्यक्ति पकड़ा

अयोध्या: अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में एक युवक को कैमरा लगा धूप का चश्मा पहनकर तस्वीरें खींचने के आरोप में पकड़ा गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक ने मंदिर में सुरक्षा कारणों से तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने पर लगाए गए प्रतिबंध का उल्लंघन किया है। युवक की पहचान गुजरात के वडोदरा के जानी जयकुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि युवक ने राम जन्मभूमि पथ पर कई चौकियों को पार किया और सोमवार को मंदिर परिसर में सिंहद्वार के पास पहुंच गया। उन्होंने बताया कि उसे कैमरा लगे चश्मे से तस्वीरें लेते हुए देखा गया, जब कैमरे की लाइट चमकी तो सुरक्षा कर्मियों का ध्यान उस पर गया। उन्होंने बताया, ‘संदिग्ध उपकरण मिलने के बाद युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया गया।’ एसपी (सुरक्षा) बलरामचारी दुबे ने बताया, ‘चश्मे में दोनों तरफ कैमरे लगे हैं और तस्वीरें खींचने के लिए एक बटन भी है। इस चश्मे की कीमत करीब 50,000 रुपए है।’ दुबे ने बताया कि एसएसएफ के जवान अनुराग बाजपेयी को उसकी सतर्कता के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

Exit mobile version