नई दिल्ली (अनिल) : दिल्ली में बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लगने जा रहा है, जिसके लिए तैयारियाँ की जा रही है। शाहदरा ज़िला पुलिस पूरी तरह तैयारियों में मुस्तैद है। 16, 17, 18 को तीन का दरबार पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में लगाया जा रहा है। जिसमें लाखों लोगों के आने की आशंका जताई जा रही है। इसी को लेकर तैयारियाँ की जा रही है। शाहदरा ज़िले के डीसीपी से लेकर सिपाही तक सभी तैयारियों में लगे हुए है।
आयोजकों का कहना है कि यह प्रयास किया जा रहा है कि किसी को भी कोई परेशानी ना हो। साथ ही ठंड को देखते हुए भी इंतज़ाम किये गए है। सूत्रों की मानें तो आने वाले लोकसभा चुनावों को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है। पूर्वी दिल्ली में यह हाल ही में बाबा धीरेंद्र शात्री का दूसरी बार दरबार लग रहा है।