बाबा खाटू श्याम की प्रतिमा हुई प्रकट!…बड़ी संख्या में दर्शनों को पहुंच रहे श्रद्धालु, लोग बोले- यह हमारा सौभाग्य

नेशनल डेस्क: हारे का सहारा खाटू श्याम बाबा अगर खुश हो जाएं तो भक्त की कोई ऐसी मनोकामना नहीं हो जो पूरी न हो। श्रद्धा सच्ची हो तो बाबा खाटू श्याम दर्सन देने में एक पल नहीं लगाते और इसका उदाहरण उत्तर पूर्वी दिल्ली में देखने को मिला। किसी भक्त की जरूर इच्छा रही होगी.

नेशनल डेस्क: हारे का सहारा खाटू श्याम बाबा अगर खुश हो जाएं तो भक्त की कोई ऐसी मनोकामना नहीं हो जो पूरी न हो। श्रद्धा सच्ची हो तो बाबा खाटू श्याम दर्सन देने में एक पल नहीं लगाते और इसका उदाहरण उत्तर पूर्वी दिल्ली में देखने को मिला। किसी भक्त की जरूर इच्छा रही होगी कि बाबा दर्शन दें और उन्होंने दर्शन दिए भी। दरअसल उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार में एक दीवार बाबा खाटू श्याम की छवि उभर आई। जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी मिली, दर्शनों के लिए वहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

ट्विटर पर तस्वीर और वीडियो वायरल हो रहे है जिसमें दिख रहा है कि एक दीवार पर एक आकृति उभरी हुई है जो बिल्कुल खाटू श्याम की लग रही है। जैसे ही सोशल मीडिया पर यह तस्वीर और वीडियो वायरल हुआ वैसे ही हजारों की तादाद में श्रद्धालु हर्ष विहार के C-ब्लॉक की गली नंबर 31 में पहुंचने शुरू हो गए। दीवार पर उभरी प्रतिमा में दिख रहा है कि सिर पर मुकुट लगाए हुए बाबा का शीश बना हुआ है।

वहीं लोगों ने यहां कीर्तन करना शुरू कर दिया है। बाबा खाटू श्याम की जयकारों से पूरा इलाका गूंज रहा है। वहीं कई भक्तों का कहना है कि यहां बाबा ने खुद दर्शन दिए हैं, अब यहां मंदिर बनना चाहिए। वहां आने वाले लोग प्रसाद-फूल ला रहे हैं ताकि बाबा को चढ़ा सकें। वहीं कई लोगों ने कहा कि हम सीकर में बाबा खाटू के धाम तो नहीं जा पा रहे लेकिन बाबा हमें दर्शन देने के लिए यहां आ गए हैं। हर्ष विहार में पूरा भक्ति वाला माहौल बना हुआ है।

- विज्ञापन -

Latest News