Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बागेश्वर में रोटी पर थूकने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

Bageshwar : बागेश्वर में जारी उत्तरायणी मेले में लगायी गयी खाने-पीने की एक दुकान में रोटी बनाते समय उसपर थूकने के आरोप में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके ने रविवार को बताया कि नुमाइश खेत मैदान पर लगे मेले में एक दुकान पर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गयी।

उन्होंने कहा, बागेश्वर में उत्तरायणी मेले में स्नान करने आए श्रद्धालुओं को परोसी जा रही रोटियों पर दो युवकों द्वारा थूके जाने की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर आने के बाद उसकी पुष्टि की गयी। आरोपियों आमिर (30) और फिरासत (25) को गिरफ्तार कर लिया गया है। बागेश्वर के जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने बताया कि घटना 17 जनवरी को हुई ।

उन्होंने कहा, जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगड़ने की आशंका को देखते हुए हमने तत्काल कदम उठाए और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संबंधित दुकान को बंद करवा दिया गया है । घोडके ने कहा कि गिरफ्तार युवकों को अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है।

बागेश्वर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित मोहन पांडेय ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत भी दोनों युवकों के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

Exit mobile version