Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बहराइच:बाइक सवारों की आमने सामने की टक्कर में तीन की मौत

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा-लखीमपुर हाइवे पर दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो जाने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि मोतीपुर थाना क्षेत्र के नौशर गुमटिहा निवासी गणोश (25) अपनी पुत्री अंशिका (4) और बहन शबनम (80) पत्नी सांवली प्रसाद के साथ राखी बंधवाने के बाद गुरुवार को देर रात में घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान नानपारा-लखीमपुर मार्ग पर राजापुर कला के पास उनकी रूपईडीहा थाना क्षेत्र के जिया गांव निवासी ओंकार ( 40 ) व उनके साथ मौजूद उनकी पत्नी मैना देवी (38) के साथ जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे में ओमकार और शबनम समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। दो गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिया सीएचसी मोतीपुर पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। दोनों ही परिवार रक्षाबंधन पर राखी बंधवा कर घर वापस जा रहे थे। थाना प्रभारी श्रीधर पाठक ने बताया की शवों को पोस्टमार्टम के लिया भेजा गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।

 

Exit mobile version