Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मणिपुर के 9 जिलों में मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध 7 दिसंबर तक बढ़ा

इंटरनेट

इंटरनेट

इंफाल : मणिपुर सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्य के नौ जिलों में मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध दो और दिन बढ़ाकर सात दिसंबर तक कर दिया। एक आदेश में इसकी जानकारी दी गयी है।
गृह विभाग की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि, इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, काकंचिग, बिष्णुपुर, थोउबल, चुराचांदपुर, कांगपोकपी, फेरजावल और जिरीबाम में मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध सात दिसंबर की शाम 5:15 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

16 नवंबर से इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से कर दी गई हैं निलंबित
इसमें कहा गया है, राज्य सरकार ने मौजूदा कानून और व्यवस्था की स्थिति और इंटरनेट सेवाओं के सामान्य संचालन के साथ इसके आपस में संबंध की समीक्षा करने के बाद वीएसएटी और वीपीएन सेवाओं सहित मोबाइल इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं का निलंबन जारी रखने का फैसला किया है।
मणिपुर और असम में क्रमश? जिरी और बराक नदियों में तीन महिलाओं और तीन बच्चों के शव बरामद होने के बाद राज्य में हिंसा भड़कने के बाद 16 नवंबर से इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं।

Exit mobile version