Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘आखिर कुत्तों के सामने नाची बसंती’, नहीं मानी बीरू की बात…वायरल वीडियो पर यूजर्स ने खूब लिए मजे

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड की फिल्म “शोले” का फेमस डॉयलोग “बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना” सभी को साद होगा। फिल्म बीरू बसंती को गब्बर और उसके गैंग के सामने नाचने से रोकता है और कहता है कि “बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना”।

 

वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं और कह रहे हैं कि बसंती ने बीरू की बात नहीं मानी और आखिर कुत्तों के सामने उसेनाचना पड़ा। हालांकि यह वीडियो काफी पुराना है लेकिन पिछले कुछ दिनों से ट्विटर और Whatsapp पर वायरल हो रहा है। जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है उसमें एक लड़की कुत्तों के आगे नाच रही है।

 

लड़की के इस वीडियो ने इंटरनेट पर सबको लोट-पोट कर दिया है। वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म का गाना “जब तक है जान मैं नाचूंगी” चल रहा है। लड़की को नाचते देख कुत्ते भी हैरान लग रहे हैं। कुत्तों को भी समझ नहीं आ रहा है कि आखिर लड़की कर क्या रही है। लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

Exit mobile version