सावधान! भूलकर भी न करें इस लिंक पर क्लिक, वरना हो जायेगा गजब का फ्रॉड,पुलिस ने किया अलर्ट

इस ऐप को डाउनलोड करने पर मोबाइल तुरंत हैक हो रहा है। और कई रुपयो की रकम बैंक खाते से काट जाती है।

नई दिल्ली: देश में आये दिन ठगी के मामले देखने को मिलते है, इसी दौरान जिला पुलिस द्वारा लोगों को ठगी से बचाने के लिए अलर्ट नोटिस जारी किया गया है। जिसमें आपको एक फर्जी पीएम किसान रजिस्ट्रेशन के लिए पीएम किसान डॉट एपीके नाम का एक मोबाइल एप के बारे में बताया जायेगा। जिसके माध्यम से साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।

ये तरीका इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि, इस ऐप को डाउनलोड करने पर मोबाइल तुरंत हैक हो रहा है। और कई रुपयो की रकम बैंक खाते से काट जाती है। स्थानीय स्तर पर ऐसे मामले सामने आने के बाद पुलिस ने लोगों को सावधान करते हुए एडवाइजरी जारी की है।

आरोपी कई ग्रुप्स में इस ऐप के कई लिंक फैला रहें है। जिससे लोगों का वाट्सएप भी हैक हो रहा है और ऐप को खोलने पर मोबाइल काम करना बंद कर देता है। इस विषय में एडिशनल एसपी और साइबर सेल प्रभारी ने विशेष जानकारी दी है।

मोबाईल को हैक होने से बचाने के लिए ध्यान में रखें ये बातें:

एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने बताया कि हैकर पीएम किसान योजना के रजिस्ट्रेशन और तुरंत उसका लाभ दिलाने का झांसा देकर व्हाट्सएप के माध्यम से PM KISAN RAGISTRATION.apk नाम से मैसेज ग्रुप में आ रहा है। जिसे रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा जाता है। इस लिंक के माध्यम से लोग भी घर बैठे योजना का लाभ पाने की चाहत में ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं। इसे डाउनलोड करते ही मोबाइल हैक हो जाता है और उस मोबाइल से वाट्सएप के सभी ग्रुप्स में ऑटोमैटिक मैसेज चला जाता है।

आपको बता दें कि जिले में पीएम रजिस्ट्रेशन के नाम से किसी भी प्रकार का कोई रजिस्ट्रेशन अभी नहीं हो रहा है। इसका रजिस्ट्रेशन सिर्फ तहसील स्तर के कृषि कार्यालय या केंद्र सरकार के पोर्टल, सीएसी के माध्यम से किया जाता है। इसलिए पुलिस द्वारा लोगों व किसानों को सतर्क रहने की सलाह और अपील की है कि फर्जी ऐप व अनजाने लिंक को लेकर सावधान रहें।

मोबाईल हैक हो जाए तो क्या करें:

इस फर्जी एप को मोबाईल में डाउनलोड करते ही मोबाइल का एक्सेस ठगों को मिल जाता है। जिसके बाद फोन की बैटरी तेजी से खत्म होने लगेगी, फिर फोन धीरे काम करेगा, इंटरनेट डेटा कुछ ही देर में खत्म हो जाएगा। ठग आपके मोबाइल की निजी, डेटा सहित बैंक संबंधित जानकारी आसानी से निकाल लेते हैं और आसानी से ओटीपी और अन्य जानकारी लेकर बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं। अगर आपका मोबाइल हैक हो जाए तो फोन का फार्मेट करें। मोबाइल पर स्टोर वीडियो, फोटो अन्य जानकारी को पेन ड्राइव या किसी दूसरे मोबाइल पर शिफ्ट करें, पुराने ई-मेल को क्लीन करें और साइबर सेल को इसकी सूचना दें।

 

- विज्ञापन -

Latest News